BOLLYWOOD

Shardiya Navratri 2024 Outfits: डांडिया नाइट में सबसे खूबसूरत दिखने के लिए इन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के लुक्स करें रीक्रिएट

By PRIYA MISHRA

SEP 22, 2024

डांडिया नाइट में छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई सबसे सुंदर और स्टाइलिश दिखना चाहता है

 ऐसे में आप बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के कुछ बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश येलो लहंगा लुक्स ट्राई कर सकती हैं

  डांडिया नाइट में खूबसूरत और एलिगेंट स्टाइल करना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस आलिया भट्ट का ये वायरल येलो चंदेरी सिल्क लहंगा ट्राई कर सकती हैं

 इस लुक में आलिया ने बेहद खूबसूरत येलो लहंगे को मैचिंग वी नेक ब्लाउज और नेट के दुपट्टे के साथ कैरी किया है

सारा अली खान के फेस्टिव क्लोसेट से लिया गया ये बेहद खूबसूरत येलो एंब्रॉयडर्ड लहंगा चोली डांडिया नाइट के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है

एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का ये मिनिमल येलो ऑर्गेंजा लहंगा स्टाइल कर सकती हैं

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित का ये येलो फ्लोरल डिजाइन लहंगा ट्राई कर सकती हैं

 एक्ट्रेस तारा सुतारिया का ये लहरिया स्टाइल लहंगा चोली ट्राई कर सकती हैं

 एक्ट्रेस अनन्या पांडे का ये बेहद स्टाइलिश और मॉडर्न लुक स्टाइल कर सकती हैं