BOLLYWOOD
Shanaya Kapoor Looks:
लड़कियों के लिए बेस्ट रहेंगे शनाया कपूर के ये लहंगा लुक, मम्मी उतारेंगी नजर
By ANJALI DAHIYA
SEP 29, 2024
लाइट वेट सिल्क के पिंक लहंगा में शनाया कपूर का ये लुक फ्रेंड की शादी में रीक्रिएट कर सकती हैं
इस तरह के लहंगे का फैब्रिक लाकर आप अपने टेलर से कहकर भी बनवा सकती हैं
इसलिए ये लहंगा लुक आपको रीक्रिएट करने में भी कोई परेशानी नहीं होगी
एक्ट्रेस ने नेकपीस और क्लाउडी स्किन मेकअप से लुक पूरा किया है और जूड़े में लगा गजरा उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है
यंग गर्ल्स के लिए शनाया कपूर का ये फिश कट लहंगा परफेक्ट लुक देगा और इस वक्त वेस्टर्न से लेकर एथनिक तक ग्लिटर आउटफिट काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं
फैब्रिक की मैचिंग एम्ब्रॉयडरी वाला लहंगा रात के वक्त होने वाले फंक्शन में आपको बेहतरीन लुक देगा
गर्ल्स पर लाइट कलर काफी ज्यादा अच्छे लगते हैं
शनाया कपूर का आइवरी लहंगा बहुत प्यारा लग रहा है
शनाया जिस पर लाइट कलर के रेशम के साथ ही सितारों और मोती से एम्ब्रॉयडरी की गई हैका आइवरी लहंगा बहुत प्यारा लग रहा है
एक्ट्रेस ने साथ में टिश्यू फैब्रिक का मैचिंग वर्क वाला दुपट्टा कैरी किया है
किसी फैमिली वेडिंग को अटेंड करना है और हैवी लुक चाहती हैं तो शनाया कपूर का ये ग्रीन लहंगा काफी अच्छा लुक देगा
एक्ट्रेस ने ऑफ शोल्डर ब्लाउज पेयर किया है
एक्ट्रेस ने फ्रंट से मांग निकालते हुए सिंपल जूड़ा बनाया है, जिसे गजरे से डेकोरेट किया गया है
वहीं लाइट मेकअप स्मोकी आइज और नेकपीस लुक को स्टनिंग बना रहे हैं
NEXT STORY
Karwa Chauth 2024 Lehenga Designs: करवा चौथ पर चाहती हैं सेलेब्रिटी जैसा ग्लैमरस लुक तो स्टाइल करें ये बंधानी प्रिंट लहंगा