BOLLYWOOD

Shamshaan Champa: मोहिनी बनकर टीवी की दुनिया में तबाही मचाएंगी ये भोजपुरी एक्ट्रेस, देखें तस्वीरें 

By PRIYA MISHRA

AUG 08, 2024

टीवी अदाकारा मोनालिसा एक बार फिर से टीवी की दुनिया में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं

जल्द ही मोनालिसा शमशान चंपा नाम के सुपरनैचुरल शो में नजर आएंगी

हाल ही में टीवी अदाकारा मोनालिसा ने बताया है कि वो शमशान चंपा में कौन सा रोल निभाने वाली हैं

शो में मोनालिसा मोहिनी का महत्वपूर्ण किरदार निभाने जा रही हैं जो शक्ति और अमरता पाने के लिए हर हद पार कर सकती है

आपको बता दें कि मोहिनी असल में एक डायन है जो कुछ भी कर सकती है

अपने किरदार के बारे में बात करते हुए मोनालिसा ने बताया, मैंने टीवी पर कई बार विलेन का किरदार निभाया है

मोहिनी बनने से पहले डायन जैसे शोज में काम कर चुकी है एक्ट्रेस 

बता दें सीरियल 'शमशान चंपा' जल्द ही शेमारू उमंग टीवी पर ऑनएयर होने वाला है

'शमशान चंपा' शो 20 अगस्त, 2024 को रात 9 बजे प्रसारित होगा