Tech & Auto 

ऐसे सेट करें हर घर तिरंगा वाली Caller Tune 

By Simran Sachdeva

August 15, 2024

अगर आप अपने फोन में हर घर तिरंगा वाली Caller Tune को सेट करना चाहते हैं तो इन steps को फॉलो करें

Source: Pexels

इसके लिए आपको फोन में कॉलर टोन सेटिंग्स को खोलना होगा 

इसके बाद इसमें सर्च ऑप्शन में जाकर हर घर तिरंगा की टोन को सर्च करें 

टोन मिल जाए तो उस पर क्लिक करें और सेट ऐज़ कॉलर टोन का ऑप्शन चुनें

फिर आपको इसमें कन्फर्मेशन का बटन दबाना होगा 

कन्फर्मेशन का बटन प्रेस करने के कुछ सेकेंड बाद ही टोन सेट हो जाएगी 

यदि आपको इसपर टोन नहीं मिलती, तो टेलीकॉम कंपनी की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड करें

इस टोन को डाउनलोड करने के बाद कॉलर टोन में अप्लाई कर दें