BOLLYWOOD
September OTT Release:
इस महीने OTT पर खूब मचेगा धमाल, स्ट्रीम होंगी ये 6 जानदार फिल्में-वेब सीरीज
By PRIYA MISHRA
SEP 02, 2024
अगर एंटरटेनमेंट के लिहाज से देखा जाए तो, सितंबर का ये महीना ओटीटी लवर्स के लिए बेहद खास होने वाला है
इस महीने ओटीटी पर दर्शकों को ढेर सारे मजेदार कंटेंट देखने को मिलेंगे
चलिए, बताते हैं सितंबर में ओटीटी पर कौन-कौन सी जानदार फिल्में और वेब सीरीज दस्तक देने वाली हैं
अभिनेत्री अनन्या पांडे सितंबर महीने में ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू करने वाली है
अनन्या की अपकमिंग वेब सीरीज कॉल मी बे 6 सितंबर के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी
तनाव का दूसरा सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक के लिए बिल्कुल तैयार है यह क्राईम थ्रिलर सीरीज इजरायली शो ‘
फौदा’ का हिंदी एडेप्टेशन है
‘तनाव 2’ 6 सितंबर के दिन सोनी लिव पर रिलीज होगी
मलयालम अभिनेता आसिफ अली की क्राइम थ्रिलर फिल्म
‘थलावन’ फिल्म 10 सितंबर के दिन सोनी लिव पर स्ट्रीम होने वाली है
विक्रांत मैसी की फिल्म ‘सेक्टर 36’ ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है ये फिल्म 13 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम ह
ोगी
रिबेल रिज एक अमेरिकन सीरिज है, जिसमें दिखाया गया है कि एक पुलिस ऑफिसर भ्रष्टाचार के खिलाफ किस तरह से लड़ता है
रिबेल रिज वेब सीरीज 6 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी
Bhojpuri Affairs: आम्रपाली से लेकर अक्षरा तक, इन भोजपुर
ी हसीनाओं ने अपने अफेयर से बटोरी हैं सुर्खियां
NEXT STORY