Viral

करवा चौथ पर अपनी लाइफ पार्टनर को भेजें प्यार भरे संदेश

By Simran Sachdeva

October 15, 2024

करवा चौथ पर सभी सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं

Source: Google images

वहीं, इस साल करवा चौथ का त्योहार 20 अक्तूबर को मनाया जाएगा

ऐसे में आप इस दिन अपनी जीवनसाथी को प्यारभरे संदेश भेजकर बधाई दे सकते हैं 

माथे की बिंदिया चमकती रहे। हाथों में कंगन-चूड़ियां खनकती रहे। पैरों में पायल करती और माथे में सिंदूर, पिया संग प्रेम बेला सजती रहे!

सुख-दुःख में हम-तुम, हर पल साथ निभाएंगे। एक जन्म नहीं सातों जन्म, पति-पत्नी बन आएंगे। 

इस करवा चौथ पर, हमारी प्रेम कहानी चांदनी की तरह चमकदार हो। Happy Karva Chauth 2024

चांद की रोशनी ये पैगाम लाई, करवा चौथ पर सबके मन में खुशियां लाई। सबसे पहले हमारी तरफ से आपको करवा चौथ की ढ़ेर सारी बधाई। 

आपका साथ मुझे जीवनभर मिले, हर सुख-दुख में आप सदा मेरे संग रहे, आपको करवा चौथ की ढेर सारी शुभकामनाएं।