Technology

Whatsapp Stickers के जरिए लोगों को भेजें Ganesh Chaturthi की शुभकामनाएं 

By Simran Sachdeva

September 7, 2024

हमारे देश में गणेश चतुर्थी का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया जाता है

Source: Pexels

महारष्ट्र के साथ देश के कई राज्यों में इस पर्व को मनाया जाता है 

आजकल कई लोग व्हाट्सएप पर ही लोगों को बधाई देते हैं. ऐसे में आप ये खूबसूरत स्टिकर भेजकर गणेश चतुर्थी विश कर सकते हैं

इसके लिए पहले आप अपने फोन में व्हाट्सएप ओपन करें. फिर चैट ओपन करें जिसे आप शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं

मैसेज बॉक्स में स्टिकर बटन को टैप करें और फिर + आइकन पर क्लिक करें

वहां आपको तीसरे ऑप्शन यानी Discovers Stickers Apps को चुनना होगा

अब आपको गणेश चतुर्थी का स्टिकर सर्च करना होगा. वहां से आप अपने पसंदीदा स्टिकर डाउनलोड कर सकते हैं

इसके बाद Add to WhatsApp करके सेव करें और अपनों को भेज सकते हैं