Vastu Tips

इन चीजों का सपने में दिखना होता है अशुभ

By- Khushboo Sharma

Aug 18, 2024

Source: Google Images

स्वप्न शास्त्र स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनों में कुछ चीजों का दिखना अच्छा नहीं होता है

अशुभ सपने यह सपने अशुभ घटनाओं का संकेत देते हैं। चलिए इन सपनों के बारे में जानते हैं

पेड़ की डाल काटना सपने में अगर आप खुद को पेड़ की डाल काटते हुए देखते हैं तो ऐसा सपना अच्छा नहीं माना जाता है मान्यता हैकि कोई बड़ी मुसीबत आने वाली है

भूत-प्रेत का दिखना स्वप्न शास्त्र के अनुसार भूत-प्रेत के सपने के भी मायने होते हैं. इस तरह का सपना आना बताता है कि कभी भी बीमार पड़ सकते हैं

गाती हुई महिला सपने में महिला को गाना गाते हुए देखना बहुत अशुभ माना जाता है

जटाधारी साधु सपने में किसी जटाधारी साधु को देखना अच्छा नहीं माना जाता है। येभारी आर्थिक नुकसान का संकेत है।सड़क दुर्घटना का संकेत हो सकता है

काली बिल्ली का देखना सपने में काली बिल्ली का देखना अशुभ संकेत माना जाता है। ये सपना मानसिक तनाव होने का संकेत देता है

बंद दरवाजा देखना स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने में बंद दरवाजा देखना करियर में आने वाली परेशानियों का संकेत देता है

खुद के बाल काटना सपने में खुद के बाल काटते हुए देखना अशुभ माना जाता है। ये सपना धन हानि होने का संकेत देता है