Tech

देखिए Instagram पर Trending Audio ढूंढने का आसान तरीका 

By Niharika Kushwah

April 10,2024

इंस्टाग्राम पर रील्स को वायरल करना है पर मेहनत कर- कर के थक गए हैं तो परेशान नहीं हो

आप अपनी रील्स पर Trending audio लगाकर वायरल कर सकते हैं, इसके लिए बस आपको अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जाना है और प्रोफेशनल डैशबोर्ड पर क्लिक करना है

यहां पर आप जैसे-जैसे नीचे आएंगे तो आपको ट्रेंडिंग ऑडियो का ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें यहां पर आपको बहुत सारे ट्रेंडिग ऑडियो मिल जाएंगे.

इन ऑडियो को इस्तेमाल करके आप अपनी वीडियो को वायरल कर सकते हैं, और हजारों व्यू हासिल कर सकते हैं

इसके अलावा अगर आप ज्यादा मेहनत नहीं करना चाहते तो इंस्टाग्राम पर रील्स स्क्रॉल करते टाइम भी अपने लिए ट्रेंडिंग ऑडियो सलेक्ट कर सकते हैं

जिन ऑडियो के आगे ऐसा ऐरो ब बना हुआ होगा मतलब की वो ऑडियो ट्रेंड में चल रही है जिससे आपकी रील्स पर भी भर-भर के व्यूज आ सकते हैं

इस तरीके से आप भी अपनी रील्स पर हजारों व्यू हासिल कर सकते हैं