BOLLYWOOD
Sawan Suit Designs:
सावन के मौके पर खूब जचेंगे मल्टी कलर के ये सलवार-सूट, देखें नए डिजाइंस
By ANJALI DAHIYA
Jul 08, 2024
गर्मी के मौसम में आपको कॉटन में इस तरह के कई बांधनी प्रिंट डिजाइन के सूट देखने को मिल जाएंगे
रोजाना ऑफिस में पहनने से लेकर डेली वियर घर पहनने के लिए इस तरह के बांधनी डिजाइन के सलवार-कमीज बेस्ट साबित हो सकते हैं
इस तरह के सूट का कपड़ा आपको 700 रुपये में मिल जाएगा
फैंसी लुक पाना चाहती हैं तो आप गर्मी और चिपचिपे मौसम में ऑर्गेंजा फैब्रिक में फ्लोरल डिजाइन के मल्टी-कलर के सूट डिजाइन मिल जाएंगे
इस तरह के सूट में आप चूड़ीदार पजामी पहन सकती हैं
नेकलाइन के लिए आप मल्टी-कलर की लेस लगवा सकती हैं
देखने में यह लुक आपको परफेक्ट पार्टी लुक देने में मदद करेगा
आजकल ऑम्ब्रे इफेक्ट को सबसे ज्यादा पसंद किया जाने लगा है
इस तरह के सूट में आपको कई कलर्स का ब्लेंड एक साथ देखने को मिल जाएगा
शिफॉन से लेकर आपको कॉटन तक में इसके काफी साड़ी डिजाइन देखने को मिल जाएंगे
हैवी लुक के लिए आप किनारी लेस को घेरे, स्लीव्स, नेकलाइन या सलवार के पोंचे के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं
NEXT STORY
Wedding Lehenga: इस वेडिंग सीजन दुल्हन जरूर ट्राई करें नोरा फतेही वाला ये लहंगा, दूल्हे की बढ़ जाएगी धड़कन