BOLLYWOOD
Sawan Outfits:
सावन में नई नवेली दुल्हन पहन सकती हैं ये आउटफिट, देखें डिजाइन
By ANJALI DAHIYA
Jul 08, 2024
अगर आप पहली बार सावन के व्रत अपने ससुराल में रख रही हैं, तो इन दिनों में पहनने के लिए आप जरी वर्क वाली साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं
इस तरह की साड़ी नई-नवेली दुल्हन पर अच्छी लगेगी
साथ ही, पहनने के बाद आपका लुक भी अलग नजर आएगा
इस तरह की साड़ी को आप लाल और हरे कॉम्बिनेशन के साथ खरीकर स्टाइल कर सकती हैं
मार्केट में इस तरह की साड़ी आपको 500 से 1,000 रुपये में मिल जाएगी
सूट पहनना आप पसंद करती हैं, तो आप फ्लोर लेंथ सूट को स्टाइल कर सकती हैं
यह सूट भी दिखने के साथ-साथ पहनने के बाद भी अच्छे लगते हैं
इसमें आपको हर तरह का पैटर्न और डिजाइन मिल जाएगा
इससे लुक भी अच्छा लगेगा, साथ ही, आपको कुछ नया ट्राई करने को मिलेगा
आप इस तरह के सूट मार्केट से 1,000 से 1,500 रुपये में खरीद सकती हैं
आप सावन के इस पावन महीने में कुर्ता सेट भी स्टाइल कर सकती हैं
इस तरीके के कुर्ता सेट हैवी वर्क वाले भी आते हैं, साथ ही, कम वर्क वाले भी आते हैं
इसमें सबसे ज्यादा वर्क आपको कुर्ती के नेकलाइन पर मिलेगा
मार्केट में इस तरह के सूट आपको 500 से 1,000 रुपये में मिल जाएंगे
NEXT STORY
Sawan Suit Designs: सावन के मौके पर खूब जचेंगे मल्टी कलर के ये सलवार-सूट, देखें नए डिजाइंस