BOLLYWOOD

Sawan Mehndi Design: सावन में हाथों पर लगाएं ये शिव-पार्वती के खूबसूरत डिजाइन

By PRIYA MISHRA

JULY 22, 2024

सावन के इस खास मौके पर शिव-पार्वती के मेहंदी डिजाइन का चुनाव कर सकते हैं

सावन के अवसर पर हर कोई अपने हाथों में खूबसूरत मेहंदी का डिजाइन लगाना पसंद करता है

खासतौर पर शादी-शुदा महिलाएं इस मौके पर हाथों में हरी चूड़ियों के साथ मेहंदी लगाना काफी ज्यादा पसंद करती हैं

इस सावन के अवसर पर शिव-पार्वती के कुछ खूबसूरत से डिजाइन्स को अपने हाथों में जरूर पिराएं 

यह मेहंदी का डिजाइन बहुत ही खूबसूरत है जिसमें एक ही हाथ में कई तरह के डिजाइन को अंकित किया गया है

शिवलिंग के अंदर शिव और पार्वती की आकृति काफी खूबसबरत लग रही है

शिव-पार्वती के इस आकृति को आपके दोनों हाथों पर ही पूरा किया जा सकता है

यानि आप एक हाथ पर शिव की आकृति और दूसरे हाथ पर पार्वती की आकृति को बनवा सकते हैं

अगर आप एक ही हाथ में मेहंदी के डिजाइन को बनाना चाहते हैं तो इस मेहंदी का डिजाइन चुन सकते हैं

यह शिवशक्ति का डिजाइन एक ही हाथ में लगाया जाता है