Social

इन आदतों को अपनाकर बचाएं ढेर सारा पानी

By Ritika

June 20, 2024

दिल्ली के कई हिस्सो में पानी की किल्लत के बाद लोगों को परेशानियां उठाते हुए देखा गया है

Source-Google Image

इसलिए हमें हमेशा याद रखना चाहिए कि जल है तो कल है, ऐसे में आइए कुछ टिप्स जानते हैं जिन्हें अपनाकर आप पानी को बचा सकते हैं

ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन में पानी की बहुत बर्बादी होती है, इसलिए इसे फुल लोड पर ही यूज करें, इससे पानी बचेगा

Source-Pexels

सब्जियां, फल या दाल धोते समय हम उसमें इस्तेमाल पानी को फेंक देते हैं, लेकिन इस पानी का इस्तेमाल हम पौधों को पानी देने व बाथरुम साफ करने में कर सकते हैं

स्प्लिट AC से निकलने वाली पानी को फ्लश के लिए काम में लाया जा सकता है, या इस पानी को आप कूलर में भी डाल सकते हैं

RO से लगातार निकलने वाले पानी की बर्बादी होती रहती है, ऐसे में इस पानी को आप घर के कामों में या फिर गाड़ी साफ करने के काम में ला सकते हैं

Source-Google Image

अगर आपके घर में पानी बर्बाद ज्यादा हो रहा है और वह आपके कोई इस्तेमाल में नहीं है तो आप उसे जमीन को ठंडा करने के लिए यूज कर सकते हैं