BOLLYWOOD

Saumya Tandon Lehenga Looks: सगाई में चार चांद लगा देंगे 'भाभी जी घर पर हैं' फेम एक्ट्रेस का शानदार लहंगा चोली

By PRIYA MISHRA

AUG 31, 2024

'भाभी जी घर पर हैं' टीवी शो फेम सौम्या टंडन, बेहद खास और खूबसूरत अभिनेत्री हैं

एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरे साझा करती रहती हैं और अपने चाहने वालों के दिलों में आग लगा देती हैं

हाल ही में एक्ट्रेस ने कई तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर साझा की, जिनमे उनका लहंगा चोली लुक बेहद खास था

आप सौम्या यानिकि अपनी अनीता विभूति नारायण मिश्र के इन लहंगा चोली लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं

सौम्या टंडन व्हाइट कलर लहंगा चोली में तस्वीरें साझा की,जिनमे वो बेहद संस्कारी और सुंदर नजर आ रही थी

इस लुक में उन्होंने व्हाइट कलर सितारा वर्क का एक लहंगा व्हाइट लेस्ड पर्ल चोली के साथ कैरी किया

आजकल ग्रे कलर का ग्रेट थीम काफी ज्यादा ट्रेंडिंग है,ऐसे में इस ग्रे ग्रेस कलर को सौम्या भी फॉलो करती नजर आई

इस खास लुक में सौम्या ने जहां सिंपल लहंगा कैरी किया, वहीं फ्लोरल ज्वेलरी ने उनके इस सिंपल से लुक को बेहद खास बना दिया

इस खास लुक में मल्टीकलर पैच और गोटा पत्ती का एक खास व्हाइट लुक कैरी किया जो वाइब्रेंट और क्लासी नजर आ रहा है

सौम्या ने इस लुक को बेहद खूबसूरती और आकर्षक ढंग से कैरी किया,जिससे आप भी इंस्पायर ले सकती हैं