viral

मास्टरपीस है Satyajit Ray की 'पाथेर पांचाली', सरकार से उधार लेकर बनाई थी फिल्म

By Abhishek

September 09, 2024

सत्यजीत रे ने सिनेमा की दुनिया में अपनी एक अलग दुनिया बनाई।

फिल्म 'पाथेर पांचाली', इस फिल्म से ही सत्यजीत रे ने डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा था

1955 में आई मूवी ये सत्यजीत रे की महानतम फिल्मों में सबसे ऊपर है

Pather Panchali बंगाल भाषा में बनी थी और इसे सत्यजीत रे ने लिखा भी था

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म को वेस्ट बंगाल सरकार ने प्रोड्यूस किया था

दरअसल, आधे फिल्मांकन के दौरान सत्यजीत रे के पास पैसा खत्म हो गया था

ऐसे में पश्चिम बंगाल सरकार ने उन्हें बाकी की रकम उधार दी, जिससे उन्होंने अपनी फिल्म पूरी की

सत्यजीत रे इकलौत भारतीय हैं जिन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट का ऑस्कर मिला है