BOLLYWOOD
Sargun Mehta:
गणेश उत्सव में पहनें सरगुन मेहता जैसे सूट, फेस्टिवल परफेक्ट मिलेगा लुक
By ANJALI DAHIYA
SEP 09, 2024
गणेश जी का फेवरेट रंग पीला माना गया है, इसलिए आप इस गणेश उत्सव के दौरान सरगुन मेहता के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं
एक्ट्रेस ने यलो कलर का सूट पहना है, जिसमें सितारों से गोल्डन एंब्रॉयडरी कई गई है और दुपट्टे के किनारों पर फ्रिल लगाई गई है
उनका ये पूरा लुक फ्लॉलेस है
गणेश उत्सव के दौरान अगर किसी प्रोग्राम में हिस्सा लेना है तो सरगुन मेहता की तरह कलर फुल सूट ट्राई कर सकती हैं
सूट के गले पर रेशम वर्क है तो वहीं दुपट्टे में भी रेशम और मिरर से एंब्रॉयडरी कई गई है
इस तरह का सूट काफी आरामदायक भी रहेगा
सरगुन मेहता इस गोटा-पट्टी वर्क ऑरेंज सूट में गॉर्जियस लग रही हैं
फेस्टिवल के मौके पर इस तरह के सूट काफी अच्छे लगते हैं
गणेश उत्सव के दौरान आप एक्ट्रेस के इस सूट लुक से आइडिया ले सकती हैं और गणपति ओकेजन के हिसाब से कलर भी बेहतरीन लगेगा
गणेश उत्सव के मौके पर आप सरगुन मेहता के इस सूट लुक से भी आइडिया ले सकती हैं
एक्ट्रेस ने शाइनी फैब्रिक का फ्लोर लेंथ फ्रॉक सूट कैरी किया है और साथ में प्रिंटेड ऑर्गेंजा दुपट्टा उनके लुक को परफेक्ट बना रहा है
मिनिमल ज्वेलरी उनके इस सूट में चार चांद लगा रही है