BOLLYWOOD

Saree With Dupatta: करवाचौथ के मौके पर साड़ी के साथ पहनें ये खूबसूरत दुपट्टे

By ANJALI DAHIYA

SEP 27, 2024

एक बार फिर से नेट फैब्रिक का चलन फैशन के बदलते दौर में लौट आया है

नेट साड़ी में आपको वर्क वाले डिजाइन में कई वेरायटी देखने को मिल जाएंगी

इस तरह की साड़ी के साथ में आप कलर कंट्रास्ट से मैच करते हुए नेट के दुपट्टे को स्टाइल कर सकती हैं

 आप चाहें तो प्लेन नेट दुपट्टे के किनारों पर भी लेस लगवा सकती हैं

चंदेरी सिल्क बहुत लाइट वेट होता है और देखने में बहुत शाइनी लुक देने का काम करता है

समें आपको कई सारे डिजाइंस और कलर कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाएंगे

इस तरह के साड़ी लुक में आप एक कंधे में ओपन पल्लू स्टाइल में फैंसी डिजाइन की चौड़ी लेस को लगवा सकती हैं

देखने में इस तरह के साड़ी लुक काफी प्रीमियम लुक देने का काम करती हैं

बनारसी साड़ी एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहती है

इसमें आपको कई तरह के वर्क वाले डिजाइंस में साड़ी देखने को मिल जाएंगी

बात अगर लेटेस्ट लुक की करें तो इसके साथ में आप कलर प्लेन या बनारसी सिल्क डिजाइन के मिलते-जुलते दुपट्टे को प्लीट्स बनाकर स्टाइल कर सकती हैं

देखने में इस तरह का साड़ी लुक आपकी शोभा बढ़ाने का काम करेगा