BOLLYWOOD

Saree Fashion: चाहिए परफेक्ट लुक तो साड़ी पहनते वक्त रखें इन बातों का ध्यान

By PRIYA MISHRA

SEP 30, 2024

साड़ी पहनने से पहले जरूरी है कि आप इस बात का ध्यान रखें कि किस तरह से आपको साड़ी बांधनी है

साड़ी एक ऐसा परिधान है, जिसे कभी भी और कहीं भी पहना जा सकता है

लड़कियों से लेकर हर उम्र की महिला काफी मन से साड़ी पहनती हैं

साड़ी महिलाओं को इसलिए भी पसंद आती है, क्योंकि उसे पहनने के लिए किसी को अपना साइज नहीं देखना पड़ता

आप चाहे पतली हों, या फिर आपका वजन ज्यादा हो, साड़ी हर किसी के ऊपर काफी जचती है 

अगर आप चाहती हैं, कि साड़ी में आपका वजन ज्यादा ना दिखे तो आप साड़ी का पल्लु हमेशा खुला ही रखें

अगर आप इसमें प्लीट्स बना देंगी, तो आपके शरीर का ऊपर का भाग हैवी दिखेगा

बहुत सी महिलाएं अपने वजन को लेकर काफी डरी हुई रहती हैं,ऐसे में अगर आपका वजन ज्यादा है तो हमेशा हल्के वजन वाली साड़ी को ही चुनें

आप अगर सादा पेटीकोट की बजाय शेपवियर के साथ साड़ी पहनेंगी तो आपका लुक ज्यादा खूबसूरत दिखेगा

साड़ी में पतला दिखने के लिए हमेशा डार्क रंग की साड़ी का चयन करें

टिश्यू और सिल्क जैसे फैब्रिक आपको मोटा दिखा सकते हैं लेकिन अगर आप पतली दिखना चाहती हैं तो शिफॉन या जोर्जेट के कपड़े की साड़ी को चुनें

साड़ी की प्लीट्स कभी फैली नहीं होनी चाहिए,इसे सही तरह से सेट करें, ताकि ये देखने में भी खूबसूरत लगे

फैली प्लीट्स के साथ आपका वजन ज्यादा दिखेगा