BOLLYWOOD

Saree Designs For Girls: कॉलेज पार्टी में पहनने के लिए ट्राई करें ये साड़ी डिजाइंस

By ANJALI DAHIYA

JUNE 18, 2024

लड़कियों को एथनिक कपड़े पहनना पसंद होते हैं, लेकिन उनमें भी उन्हें स्टाइलिश दिखने का काफी शौक होता है

अगर आपको भी ऐसी ही साड़ी पसंद है, जो स्टाइलिश के साथ-साथ सुंदर लगे तो इसके लिए आप सुहाना खान के इस साड़ी लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं

इसमें उन्होंने सीक्वेंस वर्क वाली नेट की साड़ी को स्टाइल किया है, इसके साथ ब्लाउज भी सेम वर्क का पहना है

आप भी उनकी तरीके से लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं, इस तरह की साड़ी आपको बाजार में 1,000 रुपये में मिल जाएगी

अगर आपको थोड़ी शाइनी चीजें पसंद है, तो इसके लिए आप शिमर वर्क वाली साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं

पलक तिवारी ने इस तस्वीर में रेड कलर की शिमर साड़ी को वियर किया है, आप चाहें, तो कलर कोई और भी ले सकती हैं, जो आपके स्किन टोन पर सूट करें

इस तरह की साड़ी को भी आप अपनी कॉलेज पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं,  इससे आपका लुक अच्छा लगेगा

मार्केट में इस तरह की साड़ी आपको 500 से 1,000 रुपये में मिल जाएगी

अगर आप प्लेन वर्क वाली साड़ी को पहनना पसंद करती हैं, तो इसके लिए आप बॉर्डर वर्क वाली साड़ी को वियर कर सकती हैं

इसमें आपको साड़ी के बीच में किसी तरह का कोई वर्क नहीं मिलेगा

साइड में हैवी वर्क वाला बॉर्डर मिलेगा, इसमें थोड़ा सा पर्ल वर्क भी देखने को मिलेगा

ससे साड़ी अच्छी लगेगी, साड़ी के साथ बॉर्डर वर्क वाला ब्लाउज मिलेगा

इससे साड़ी पहनने के बाद और भी अच्छी नजर आएगी, मार्केट में इस तरह की साड़ी आप 500 से 1,000 रुपये में बार्गेनिंग करने के बाद खरीद सकती हैं