BOLLYWOOD
Saree Designs 2024
: दुर्गा पूजा पर चाहती हैं सिंपल लुक तो स्टाइल करें ये कॉटन साड़ी
By ANJALI DAHIYA
OCT 01, 2024
दुर्गा पूजा पर सिंपल लुक पाने के लिए आप इस तरह की चेकड प्रिंट कॉटन साड़ी का चुनाव कर सकती हैं
यह साड़ी कॉटन फैब्रिक में है और ये बेहद ही खूबसुरत चेक प्रिंट किया हुआ है
इस साड़ी को आप ऑनलाइन ले सकती हैं साथ ही ऑफलाइन भी आप इस साड़ी को आप 1,000 से 1,500 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं
इस साड़ी को आप स्लीवलेस रेड या व्हाइट कलर के ब्लाउज के साथ वियर कर सकती हैं साथ ही ज्वेलरी में आप सिंपल झुमके स्टाइल कर सकती हैं
यह प्रिंटेड कॉटन साड़ी भी आजकल काफी ट्रेंड में है
इस साड़ी में बेहद ही खूबसूरत प्रिंट बना हुआ है और इस तरह की साड़ी में आपका लुक रॉयल नजर आएगा
इस साड़ी को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 1,500 से 3,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं
इस साड़ी को आप हाल्टर नेक या फिर स्लीवेलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं
साथ ही मिरर वर्क वाली ज्वेलरी आप इस साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं
इस तरह की फ्लोरलकॉटन साड़ी भी आप इस खास मौके पर स्टाइल कर सकती है
इस साड़ी में बेहद ही खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट बनाया गया है और इस तरह की साड़ी में आप भीड़ से भी अलग नजर आएंगी
इस साड़ी को आप 1,000 से 2,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं
NEXT STORY
Hina Khan Net Worth: सालों से नहीं किया कोई टीवी शो, फिर भी करोड़ों की मालकिन हैं हिना खान