BOLLYWOOD
Sara Tendulkar Outfits:
एक्ट्रेस की तरह आप भी दिख सकती हैं इन कपड़ों में बला की खूबसूरत
By PRIYA MISHRA
OCT 01, 2024
क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर बचपन से ही सुर्खियों में रही हैं
मास्टर ब्लास्टर की बेटी के साथ-साथ वह एक फैशन आइकन बन गई हैं
सारा तेंदुलकर अपनी चमकदार मुस्कान, उनके फैशन सेंस और अपनी खास
तरह के व्यक्तित्व के लिए जानी जाती है
सारा ने 'इंडियन कॉउचर वीक' 2024 में डिजाइनर राहुल मिश्रा की ब्लैक आइरिस ड्रेस पहनकर अपनी शानदार उपस
्थिति दर्ज कराई
सारा के आउटफिट में जटिल पंखुड़ियों का विवरण और स्ट्रैपलेस नेकलाइन थी
सारा की आइरिस ड्रेस की पसंद उन्हें सेलेना गोमेज़, बनिता संधू और शहना
ज़ गिल जैसी अन्य हस्तियों के साथ जोड़ती है
आइरिस ड्रेस, जो अपने बटरफ्लाई-कट और कोर्सेट संरचना के लिए जानी जाती है
इस ड्रेस की जटिल डिजाइन और संरचित पंखुड़ियां परिष्कार और ग्लैमर का स्प
र्श जोड़ती हैं
सारा तेंदुलकर अपने फैशन आइकन के लिए जानी जाती है,सोशल मीडिया पर उनके फैंस की संख्या काफी ज्य
ादा है
Raveena Tandon Outfits: आप भी ट्राई कर सकती हैं एक्ट्रेस के ये पार्टी वियर ड्रेस
NEXT STORY