BOLLYWOOD

Sara Tendulkar Looks: सारा तेंदुलकर के पास हैं बेस्ट ट्रेडिशनल लुक्स, उनसे ले सकती हैं स्टाइलिंग टिप्स

By ANJALI DAHIYA

AUG 19, 2024

सारा बेहद खूबसूरत हैं और वह कुछ भी कैरी करती हैं तो उसमें चार चांद लग जाता है 

इस चिकनकारी अनारकली कुर्ते और सिंपल व्हाइट पलाज़ो के साथ सारा ने माथे पर केवल एक बिंदी लगाई और हैंड बैग के साथ खुद को स्टाइल किया 

इस ब्लैक सेक्विन-शिमर साड़ी में सारा तेंदुलकर किसी राजकुमारी जैसी लग रही थीं, जिसके साथ उन्होंने बॉर्डर के पास न्यूनतम शिमर वाला स्ट्रैपी ब्लैक ब्लाउज पहना 

इसके साथ लो बन और हेवी ईयरिंग काफी जंच रहा है 

उन्होंने सफेद रंग के फ्लोरल प्रिंट वाला एक भड़कीला पीला शरारा पहना और उसी प्रिंट जैकेट या फ्रिल्ड केप के साथ मिरर-वर्क ब्लाउज जोड़ा 

इस लुक को आप किसी हल्दी फंक्शन के लिए चुन सकती हैं 

आने वाली वेडिंग सीजन के लिए अगर आप कुछ स्टाइलिश की खोज कर रही हैं, तो इस लुक को ध्यान से देखें 

पीले लहंगे के साथ स्लीवलेस चोली, कर्ली बालों पर पोनी टेल के साथ गजरा काफी चंज रहा है 

सारा लाल लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही है, जिसमें फूलों की डिटेलिंग की गई है