BOLLYWOOD
Sara Ali Khan Lehenga Designs:
पार्टी वियर लुक के लिए परफेक्ट हैं सारा अली खान के ये लहंगा लुक्स
By ANJALI DAHIYA
AUG 08, 2024
पर्ल वर्क एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहता है। डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने इस खूबसूरत और एलिगेंट लुक देने वाले लहंगे को तैयार किया है
इस तरह के पर्ल लहंगे आप खुद अपनी बॉडी टाइप के अनुसार भी बनवा सकती हैं
आजकल इस तरह के जयपुरी स्टाइल मल्टी-शेड वाले लहंगे चलन में नजर आ रहे हैं
इस खूबसूरत लहंगे को डिजाइनर मयूरी गिरोत्रा ने डिजाइन किया है
इस तरह के लुक में आपको लहंगे में घरचोला डिजाइन में भी लहंगे देखने को मिल जाएंगे
मिरर वर्क देखने में बेहद खूबसूरत लुक देने में मदद करता है
इस तरह के लाइट पिंक या लाइट पेस्टल कलर्स दिन के समय के पार्टी या फंक्शन के लिए बेस्ट लुक देने में मदद करता है
कोशिश करें कि इस तरह के लुक में आप मेकअप के लिए ग्लॉसी लिप्स चुनें
NEXT STORY
Cutout Gown: कटआउट गाउन में मिलेगा ग्लैमरस लुक, इन सेलेब्स से लें टिप्स