BOLLYWOOD
SARA ALI KHAN:
के लिए कुछ ऐसी रही अनंत और राधिका की क्रूज़ पार्टी
By PRAGYA BAJPAI
June 2 , 2024
सारा अली खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कई फोटोज शेयर की हैं
एक्ट्रेस ने रोम की सड़कों पर मस्ती से लेकर अंबानी पार्टी में बिना मेकअप के तैयार होने तक का अपडेट दिया है
एक्ट्रेस ब्लू कलर की शर्ट ड्रेस पहने खूबसूरत स्माइल के साथ पोज करती दिख रही हैं
इस तस्वीर में सारा अली खान किसी मॉन्यूमेंट के सामने बैठीं कैमरा के लिए पोज कर रही हैं
सारा अली खान ने क्रूज पार्टी से अपना ग्लैम लुक भी शेयर किया है
यहां सारा अली खान ब्लू कलर की ड्रेस में स्टाइलिश अंदाज में भाई इब्राहिम अली खान के साथ पोज कर रही हैं
रोम के रोड साइड रेस्टोरेंट में खाना खाने की तस्वीर में भी सारा काफी खूबसूरत नज़र आ रही है
सारा अली खान ने ब्लू ड्रेस के साथ शिमरी मेकअप कैरी किया है
इस तस्वीर में सारा अपनी गर्ल गैंग के साथ एन्जॉय करती दिख रही है
NEXT STORY
साल 2024 में SHUBMAN RIDHIMA से लेकर HRITHIK- SABA तक कर सकते है शादी