CRICKET
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से शुरू हुई संजू सैमसन की लव स्टोरी
By PRAGYA BAJPAI
JULY 20, 2024
भारतीय क्रिकेटर संजू सैमसन की लव स्टोरी काफी फिल्मी है
राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी भीड़ रोमांटिक मिज़ाज के है
संजू सैमसन की लव स्टोरी की शुरुआत फेसबुक से हुई थी
संजू और चारुलता एक ही कॉलेज में साथ पढ़ाई करते थे
संजू ने चारुलता को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी
2013 में संजू ने चारुलता को फेसबुक पर मैसेज किया था
पांच साल की डेटिंग के बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए
संजू और चारुलता ने 22 नवंबर 2018 में एक दूसरे से शादी कर ली
NEXT STORY
SENA में सर्वाधिक T20I 50 (भारतीय)