BOLLYWOOD

Sanjeeda Shaikh Outfits: एक्ट्रेस की तरह आप भी स्टाइल कर सकती हैं ये आउटफिट्स, देखें तस्वीरें

By PRIYA MISHRA

AUG 24, 2024

टीवी जगत की फेमस एक्ट्रेस संजीदा शेख की अदाओं का हर कोई दिवाना है

एक्ट्रेस जबसे हीरा मंडी में नजर आईं हैं,तबसे तो लोग उन्हें और ज्यादा पसंद करने लगे हैं

संजीदा कभी एथनिक में नजर आती हैं,तो कभी वेस्टर्न लुक दिखाई देता है

एक्ट्रेस की तरह आप भी ब्लैक फ्लोरल प्रिंट गाउन को स्टाइल कर सकती हैं

डीप वी नेकलाइन वाले इस ब्लाउज में खास है इसकी एम्ब्राइडरी जिसे सीक्वेंस और थ्रेड के साथ किया गया है

तस्वीर में एक्ट्रेस ने लहंगा साड़ी को स्टाइल किया है,जिसमें वो सबसे अलग दिख रही हैं

इस तस्वीर में संजीदा ने ब्लू कलर के स्ट्रैपी अनारकली को प्रिंटेड प्लाजो के साथ स्टाइल किया हुआ है

इसके साथ दुपट्टा भी सेम डिजाइन का पहना है,आप भी इस तरह के अनारकली सूट को वियर कर सकती हैं

संजीदा शेख सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं

इंस्टाग्राम पर संजीदा शेख की फैन फॉलोइंग लिस्ट भी काफी जबरदस्त है