BOLLYWOOD
Sana Makbul Outfits:
राखी पर पहनें बिग बॉस की सना मकबूल जैसे आउटफिट, मिलेगा प्रिटी लुक
By ANJALI DAHIYA
AUG 05, 2024
पिंक कलर की बनारसी साड़ी में सना मकबूल बला की खूबसूरत लग रही हैं
उन्होंने पिंक ब्लश मेकअप किया है, जिससे उनकी ब्यूटी और भी निखरकर सामने आई है
एक्ट्रेस ने गोल्डन पिंक, और ग्रीन कॉम्बिनेशन वाला नेकलेस चुना है, साथ में कानों में झुनकों, हाथों में रिंग और बैंगल्स से लुक को संवारा है
राखी के मौके पर आप उनके इस लुक से आइडिया ले सकती हैं
सना मकबूल ने लाइट ग्रीन कलर की साड़ी कैरी की है और आइवरी कलर का फुल स्लीव ब्लाउज पेयर किया है
क्लाउडी स्किन मेकअप में उनका लुक फ्लॉलेस है
इसी के साथ उन्होंने ज्वेलरी भी ज्यादा हैवी नहीं रखी है, सिर्फ झुमकों से लुक को कंप्लीट टच दिया है
यलो कलर के लॉन्ग फ्रॉक सूट में भी सना मकबूल का ये लुक फेस्टिव सीजन की वाइब दे रहा है
क्ट्रेस की तरह लुक आप रक्षाबंधन के अलावा तीज के मौके पर भी कैरी कर सकती हैं
NEXT STORY
Hair Style Tips for Women:फेस्टिव सीजन में कैरी करें ये स्टाइलिश हेयर स्टाइल, लुक से नजरें नहीं हटेंगी