Gadgets
Samsung
ने
लॉन्च
किया जबरदस्त
5G Phone
, जानें
कीमत
By Simran Sachdeva
August 3, 2024
मार्केट में Samsung ने एक नया और सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है
Source : Google images
इस फोन का नाम Samsung Galaxy F14 है, जिसकी कीमत 8,999 रुपये है
कंपनी ने इस फोन को एक वेरिएंट में लॉन्च किया है, जो 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ आता है
ये फोन आपको सैमसंग की वेबसाइट, अमेज़न, फ्लिपकार्ट और कई ऑफलाइन स्टोर्स पर मिल जाएगा
कलर की बात करें तो इसे दो कलर में लॉन्च किया गया है- मूनलाइट सिल्वर और पीपरमिंट ग्रीन
स्मार्टफोन के पिछले हिस्से पर 50MP का मेन कैमरा, 2MP का डेप्थ कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस दिए गए हैं
साथ ही, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है
बता दें कि ये एक 5G फोन है, जो Samsung Galaxy F14 के 4G मॉडल का एक अपग्रेड मॉडल है
Read next
बहुत
काम
के हैं
Google Maps
के ये
फीचर्स