Saira Banu Dilip Kumar Love Story: कैसे शुरू हुई थी सायरा बानो और दिलीप कुमार की प्रेम कहानी?
By ANJALI DAHIYA
AUG 23, 2024
23 अगस्त 1944 को भारत के मसूरी में सायरा बानो का जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ
इनका बचपन अपनी आंटी के पास लंदन में बीता लेकिन बाद में ये भारत आ गई थीं
बचपन से ही सायरा बानो दिलीप कुमार की फैन रही हैं
सायरा बानो ने फिल्मों में आने का मन भी दिलीप कुमार के लिए ही बनाया था
वो उनसे मिलना चाहती थीं, पहचान बनाना चाहती थीं और उनका ये सपना पूरा हुआ भी
सायरा बानो दिल से दिलीप कुमार को प्यार करती थीं लेकिन उनके बीच उम्र का लगभग 22 सालों का गैप था
कई रिपोर्ट्स में ये बात सामने आई है कि दिलीप कुमार इसी उम्र के गैप के कारण शादी नहीं करना चाहते थे
लेकिन सायरा बानो के प्यार के आगे दिलीप कुमार को झुकना पड़ा था
साल 1966 में दिलीप कुमार और सायरा बानो ने निकाह किया था
सायरा बानो और दिलीप कुमार ने 'दुनिया' (1984), 'बैराग' (1976), 'गोपी' (1970), 'सगीना महातो' (1970) और 'सगीना' (1974) जैसी फिल्में कीं
सायरा और दिलीप कुमार की कोई संतान नहीं हुई, इन्होंने हमेशा एक-दूसरे का ख्याल रखा
कई सालों से दिलीप कुमार बीमार रहे तो उनकी सेवा सायरा बानो ने की
सायरा बानो ने कभी दिलीप साहब को अकेला नहीं छोड़ा और जबकि दिलीप कुमार साल 2021 दुनिया को अलविदा कह गए फिर भी सायरा बानो ने उन्हें अपने साथ अपने प्यार में जिंदा रखा है
इंस्टाग्राम पर अगर आप उनके पोस्ट देखेंगे तो समझ जाएंगे कि अगर कोई किसी से प्यार करे तो सायरा बानो जैसा करे
सायरा बानो एक जमाने में हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक थीं
लेकिन 90's के बाद सायरा बानो फिल्मों में एक्टिव नहीं रहीं
सायरा बानो की लाइफ में दिलीप कुमार से अजीज कोई नहीं था
इस साल सायरा बानो अपना 80वां बर्थडे मना रही हैं
इंस्टाग्राम पर उनके चाहने वाले उनके हर पोस्ट को पसंद करते हैं