By Ritika
Aug 20, 2024
Source-Google Images
लेकिन आपको बता दें कि शिरडी में साईं बाबा के मंदिर के अलावा भी कई अन्य धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल भी हैं जो पर्यटकों को आकर्षित करते हैं
साईं बाबा का समाधि मंदिर एक महत्वपूर्ण स्थल है। लाखों श्रद्धालु यहां आकर साईं बाबा के दर्शन करते हैं
द्वारकामाई वह जगह है, जहां साईं बाबा सबसे ज्यादा समय बिताते थे। यह एक साधारण मिट्टी की झोपड़ी थी, जिसे अब एक संग्रहालय में बदल दिया गया है
साईं बाबा चवड़ी वह स्थान है जहां साईं बाबा अपने भक्तों से मिलते थे। यहां आज भी भक्त आकर प्रार्थन करते हैं
श्री उपासनी कन्याकुमारी स्थान एक स्मारक है, जिसका निर्माण संत उपासनी महाराज की स्मृति में किया गया है। उपासनी महाराज ने महिलाओं को शिक्षा प्रदान कराने के लिए कई काम किए थे
समाधि मंदिर का नाम संत साईं बाबा के नाम पर रखा गया है। यहां साईं बाबा का शरीर रहता है। इसके साथ ही उनके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले समानों को संरक्षित किया गया है