Rust Golden Colour Outfit Designs: अपनी वॉर्डरोब कलेक्शन में ऐड करें रस्ट गोल्डन कलर के आउटफिट
By ANJALI DAHIYA
OCT 13, 2024
आप अपने लुक को चेंज करने के लिए रस्ट कलर के सूट को स्टाइल कर सकती हैं
इससे आपका लुक सबसे अलग नजर आएगा, इसके लिए आप एम्ब्रॉयडरी वर्क के साथ-साथ सिंपल प्लेन डिजाइन वाले सूट को स्टाइल कर सकती हैं
साथ ही, इसके साथ मल्टी कलर प्रिंट की चुनरी को वियर कर सकती हैं
इसमें आप अच्छी लगेंगी, इस तरह के सूट को आप स्टाइल करें
मार्केट में इस तरह के कलर वाले सूट आपको 200 से 250 रुपये में मिल जाएंगे
आप अगर एथनिक की जगह वेस्टर्न डिजाइन वाले आउटफिट को स्टाइल करना चाहती है, तो इसके लिए रेड या ब्लैक कलर आउटफिट को खरीदने की बजाए रस्ट गोल्डन कलर की ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं
आप क्लासी लुक क्रिएट करने के लिए रस्ट गोल्डन कलर की साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं
इस तरह की साड़ी में आपको प्लेन डिजाइन मिलेगा, साथ में बॉर्डर पर हैवी वर्क का डिजाइन मिलेगा
इस तरह की साड़ी को आप ऑफिस या किसी खास दिन में वियर कर सकती हैं
इस तरह की साड़ी पहनने के बाद अच्छी लगती है, साथ ही, इसमें लुक भी परफेक्ट लगता है