BOLLYWOOD

मां बनने के बाद Rubina Dilaik का छलका दर्द, जाने क्यों टीवी इंडस्ट्री ने किया अलग?

By PRIYA MISHRA

SEP 14, 2024

रुबीना दिलैक टेलीविजन की सबसे फेमस ‘बहू’ में से एक हैं वह मुख्य रूप से छोटी बहू में ‘राधिका शास्त्री’ भूमिका निभाने के लिए जानी जाती हैं 

एक्ट्रेस ने अपने दमदार एक्टिंग और बेबाक रवैये से लोगों का दिल जीता है

पर्सनल लाइफ में रुबीना ने एक्टर अभिनव शुक्ला से शादी की है और पिछले साल यह कपल जुड़वां बेटियों का माता-पिता बने है

अपनी प्रेग्नेंसी के बाद रुबीना ने अपना पॉडकास्ट,“किसी ने बताया नहीं” शुरू किया

अपने पॉडकास्ट के लेटेस्ट एपिसोड में रुबीना ने बताया कि कैसे मां बनने के बाद उन्हें ‘भाभी’ की भूमिकाएँ मिलनी शुरू हुईं

रुबीना ने पॉडकास्ट में एक्टर शरद केलकर से बातचीत की शुरुआत यह कहकर की कि जब एक्ट्रेस मां बनती हैं तो उन्हें इंडस्ट्री में बांट दिया जाता है

रुबीना ने कहा कि पुरुष एक्टर के साथ ऐसी भेदभाव नहीं होती है,जिस पर शरद ने सहमति जताई

शरद ने कहा मेल एक्टर के पास महिलाओं की तुलना में मुख्य भूमिका निभाने के लिए थोड़ा अधिक समय होता है

एक्टर ने शेयर किया कि फीमेल एक्ट्रेस शारीरिक परिवर्तनों से गुजरती हैं और सार्वजनिक जांच का केंद्र बन जाती हैं

शरद ने कहा कि एक्टर्स के लिए फिटनेस महत्वपूर्ण नहीं थी,लेकिन समय के साथ यह आवश्यक हो गया है

इसी के साथ रुबीना ने बताया कि अब उन्हें ‘भाभी-प्रकार’ की भूमिकाएँ मिलनी शुरू हो गई हैं

रुबिना दिलैक को आखिरी बार पंजाबी फिल्म चल भज्ज चलो में देखा गया था

वर्तमान में एक्ट्रेस रुबीना अपने पॉडकास्ट,किसने बताया नहीं,सीजन 3 की मेजबानी करती है