BOLLYWOOD
Rubina Dilaik:
टीवी की बॉस लेडी के पास है कुबेर का खजाना, नेटवर्थ जानकर लगेगा झटका
By ANJALI DAHIYA
AUG 28, 2024
रुबीना दिलैक ने अपनी शानदार एक्टिंग से हमेशा ही लोगों का दिल जीता हैं
वहीं जब एक्ट्रेस बिग बॉस 14 के घर में पहुंची तो वहां भी अपने गेम से दर्शकों को इंप्रेस किया
रुबीना दिलैक कई सालों से टीवी इंडस्ट्री में काम कर रही हैं
networthexposed.com.की रिपोर्ट की मानें तो एक्ट्रेस ने अभी तक 14 करोड़ की संपत्ति जमा कर ली है
रुबीना की ज्यादात्तर कमाई एक्टिंग से होती है
लेकिन इसके अलावा वो प्रमोशन और एड से भी तगड़ी कमाई करती हैं
रिपोर्ट्स के अनुसार रुबीना एक के लिए 35- 45 लाख की फीस चार्ज करती हैं
एक्ट्रेस का आज मुंबई में एक आलीशान फ्लैट है
वहीं घर के अलावा रुबीना के होंडा सिटी जैसी कई लग्जरी कारें है
वहीं पर्सनल लाइफ की बात करें तो रुबीना ने एक्टर अभिनव शुक्ला से शादी की है
दोनों आज जुड़वा बेटियों के पेरेंट्स हैं
NEXT STORY
Disha Patani Sizzling Looks: ब्लैक ड्रेस में दिशा पाटनी ने दिखाईं मदहोश कर देने वाली अदाएं