BOLLYWOOD

Rubina Dilaik: नवरात्रि के शुभ मौके पर रुबीना-अभिनव ने रिवील किया अपनी ट्विंस बेटियों का चेहरा

By ANJALI DAHIYA

OCT 04, 2024

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला इसी साल जुड़वां बेटियों के पेरेंट्स बने थे

तब से ये जोड़ी अपनी लाडलियों के साथ अपनी प्यारी तस्वीरें तो पोस्ट कर रही थी लेकिन इन्होंने ट्विंस बेटियो का चेहरा नहीं दिखाया था

वहीं रुबीना और अभिनव के फैंस कपल की नन्ही प्रिंसेस का चेहरा देखने के लिए काफी बेताब हो रहे थे फाइनली इस जोड़ी ने अपनी जुड़वां बेटियों का चेहरा दिखा दिया है

3 अक्टूबर, 2024 को, रूबीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी बेटियों का चेहरा रिवील करते हुए कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं

यह रुबीना की बेटियों एधा और जीवा की पहली तस्वीरें हैं

तस्वीरों में एक्ट्रेस की नन्ही प्रिंसेस छोटी बिंदियाँ लगाए बेहद क्यूट लग रही थीं 

इस तस्वीर में अभिनव अपनी दोनों लाडलियों में से एक को गोद में उठाए हुए बेहद खुश दिख रहे हैं 

इस तस्वीर में अभिनव अपनी बिटिया रानी को गोद में लिए निहारते हुए दिख रहे हैं 

इस तस्वीर में रुबीना के बेटी अपनी नानी के साथ दिख रही हैं 

बेटियों का चेहरा रिवील करते हुए रुबीना और अभिनव ने अपनी जॉइंट पोस्ट में लिखा है, “ नवरात्रि के इस शुभ अवसर पर एधा और जीवा को इंट्रोड्यूस करा रहे हैं