Auto
By Khushi Srivastava
Sept 21, 2024
रोल्स रॉयस एक बेहद महंगी और लग्जरी कार है
Source: Pinterest
इसकी डिजाइन और लुक ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है
इस कार की कीमत इतनी अधिक होती है कि आम इंसान के लिए इसे खरीदना आसान नहीं है
भारत में रोल्स रॉयस के कई मॉडल उपलब्ध हैं, और सभी की कीमत करोड़ों में होती है
भारत में सबसे महंगी रोल्स रॉयस कार फैंटम है, लेकिन इसकी कीमत राज्यों के हिसाब से अलग हो सकती है
रोल्स रॉयस फैंटम की कीमत 10.92 करोड़ रुपये है, जो दिल्ली, कोलकाता, जम्मू और चंडीगढ़ में है
मुंबई, हैदराबाद, अहमदाबाद और पुणे में फैंटम की कीमत 11.20 करोड़ रुपये है
फैंटम में 6749 cc का पेट्रोल इंजन है, जो 563 bhp की शक्ति और 900 Nm का टॉर्क देता है, और इसकी अधिकतम गति 250 km/h है