viral

Rishabh Pant ने 634 दिन बाद खेला पहला टेस्ट, टी-20 स्टाइल में ठोका शतक

By Abhishek

September 21, 2024

सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद 634 दिन के अंतराल में अपना पहला टेस्ट खेल रहे खब्बू बल्लेबाज ने 124 गेंद में सेंचुरी ठोक दी।

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में पंत 39 रन बनाकर आउट हो गए थे।

दूसरी पारी में उन्होंने 124 गेंदों में अपनी छठी सेंचुरी पूरी की।

वह 128 गेंद में 109 रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ उन्होंने पूर्व महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (छह शतक) की बराबरी भी कर ली।

सात बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हो चुके ऋषभ पंत ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 13 चौके और चार छक्के उड़ाए।

पहली बार टेस्ट क्रिकेट में साथ में बल्लेबाजी कर रहे ऋषभ पंत और शुभमन गिल के बीच चौथे विकेट के लिए 167 रन की साझेदारी हुई।

महज 20 साल की उम्र में इंग्लैंड के ही खिलाफ इंग्लैंड में टेस्ट डेब्यू करने वाले ऋषभ पंत ने महेंद्र सिंह धोनी के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।