By Ritika
Aug 25, 2024
स्किन की देखरेख करने के लिए कई महिलाएं चावलों का पानी इस्तेमाल करती है। देखा जाए तो सोशल मीडिया पर कई एक्सपर्ट्स या ब्यूटी इंफ्लुएंसर चावल का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं
Source-Pexels
बता दें कि चावल का पानी डार्क स्पॉट्स और एक्ने के धब्बों को हटाता है। इससे स्किन को सूदिंग इफेक्ट्स भी मिलते हैं और त्वचा ग्लो करने लगती है
चावल के पानी को आप नाइट केयर रूटीन में शामिल करें यानी रात के समय चेहरे पर 3 से 4 बार स्प्रे करें और इसके सूखने के बाद फेव वॉश करें
इसे चेहरे पर लगाने के फायदे अनेक होते हैं, आइए जानते हैं इससे आपकी स्किन को क्या फायदे मिलेंगे
चावल के पानी में विटामिन और खनिज होते हैं जो स्किन के टेक्सचर को बेहतर करते हैं और त्वचा निखारते हैं। इस पानी को चेहरे पर रोजाना लगाने से स्किन चमकदार बनती है
चावल के पानी से स्किन के ओपन पोर्स छोटे होने लगते हैं, स्किन को एंटी-एजिंग गुण और टाइनिंग इफेक्ट्स भी मिल जाते हैं
चावल का पानी त्वचा को नमी देने का काम करता है. इससे स्किन का पीएच लेवल बैलेंस होता है और स्किन निखर जाती है
चेहरे पर नजर आने वाले दाग-धब्बे चावल का पानी लगाने से हल्के होने लगते हैं