Tech
By Aastha Paswan
Oct, 11, 2024
Source: Google
फोन में शट डाउन और रिस्टार्ट दोनों ऑप्शन मिलते हैं.
दोनों का काम जब एक तरह का है तो फिर दो की क्या जरूरत?
बहुत कम लोग जानते होंगे कि दोनों फंक्शन के अलग-अलग फायदे हैं.
फोन रिस्टार्ट करने से कनेक्टिविटी की दिक्कत ठीक हो सकती है.
फोन को रीस्टार्ट करने पर डेटा और Wifi ठीक से कनेक्ट होने लगते हैं.
फोन को पावर ऑफ करने से इसके कैशे डेटा को साफ करने में मदद मिलती है.
फोन को रिस्टार्ट करने हैंग होने की समस्या ठीक हो जाती है.
फोन ऑफ और रिस्टार्ट करने के अलावा एक और चीज़ आपको करनी चाहिए.
फोन के बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स को क्लियर करते रहना चाहिए.