Lifestyle

इन नुस्खों से होठों का कालापन करें दूर

By Khushi Srivastava

July 16, 2024

अगर आपके होंठ भी काले पड़ गए हैं तो इन्हें मुलायम, गुलाबी और शाइनी बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

Source: Pexels

चीनी का स्क्रब चीनी के स्क्रब से होंठो की डेड स्किन सेल्स निकल जाती हैं, इससे होंठ साफ और गुलाबी नजर आते हैं

खीरा खीरे में विटामिन-ए और सी होता है ये होठों का कालापन दूर करने में मदद करता है, खीरे का जूस निकालकर उसे फ्रिज में रखें, इसे कॉटन से अपने होठों पर लगाएं, आधे घंटे के लिए लगा छोड़ दें और फिर नॉर्मल पानी से से वॉश करें

चुकंदर चुकंदर में बीटालेंस होता है ये प्राकृतिक रूप से होठों के कालेपन को दूर करता हैं, चुकंदर को छोटे टुकड़ों में काटकर इससे होंठ पर कुछ देर मालिश करें फिर पानी से वॉश करें 

नारियल का तेल नारियल का तेल होठों को पोषण देने के अलावा पिगमेंटेशन से भी बचाता है, इसे बाल्म की तरह होंठो पर लगाएं