By Ritika
Oct 06, 2024
आज आज छोटी से लेकर बड़ी पेमेंट तक के लिए UPI यानी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस का इस्तेमाल कर रहे हैं। UPI Payment से एक झटके में पेमेंट सेंड और रिसीव हो जाती है
Source-Pexels Source-Google Images
एक तरफ UPI के आने से डिजिटल पेमेंट का चलन बढ़ा हैं और लोगों को फायदा हुआ। वहीं दूसरी तरफ हैकर्स या स्कैमर्स ने भी लोगों को ठगने के लिए UPI Scam करना शुरू कर दिया
कोई अनजान व्यक्ति आपको पैसे रिसीव करने के लिए UPI कोड स्कैन करने की बात कहे तो समझ जाइए वो आपको फंसाने की कोशिश कर रहा है
कभी भी किसी व्यक्ति की की बातों में आकर ऐप डाउनलोड न करें है और न ही यूपीआई पिन शेयर करें
किसी साइट पर पेमेंट करते वक्त जल्दबाजी न करें, पहले साइट का यूआरएल चेक करें कि जिस साइट पर पेमेंट कर रहे हैं वो सिक्योर्ड भी है या फिर नहीं?
फोन, लैपटॉप और अपने बाकी डिवाइस में भी एंटी वायरस/एंटी मालवेयर सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें। ये सॉफ्टवेयर वायरस ऐप्स की पहचान कर उन्हें ब्लॉक कर आपको बचाने का काम करते हैं
अनजान व्यक्ति आपको पैसे जीतने का लालच दे और आपको पैसे भेजने की बात कहें तो अलर्ट हो जाएं। पेमेंट रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने की गलती न करें