BOLLYWOOD

Regal Outfits Looks: रीगल आउटफिट से मिलेगा रॉयल एंड रिच लुक, अपने वार्डरोब में कर लें शामिल

By PRIYA MISHRA

AUG 27, 2024

आउटफिट बेस्ट हो तो लुक में भी चार चांद लग जाते हैं ये आउटफिट्स आपको रॉयल लुक देने का काम करेंगी

अपने लुक को और ज्यादा स्टाइलिश और खूबसूरत बनाने के लिए आपको रीगल आउटफिट कैरी करनी चाहिए

अगर आप एक्ट्रेसेस जैसा रॉयल लुक चाहती हैं तो आप उनके कुछ रीगल अटायर को रीक्रिएट कर सकती हैं

इस मल्टीपल प्लीट्स वाले लाल घेरदार लहंगे को सफेद धागों से बारीक कढ़ाई करके लीव और फ्लावर डिटेलिंग दी गई है

राधिका मर्चेंट ने स्कर्ट के साथ राउंड नेकलाइन और वन थर्ड स्लीव वाला क्रिस्टल एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहना था

पिंक रंग के जरदोजी गोल्डन-बॉर्डर सूट में एक शॉर्ट अनारकली कुर्ता है जिसे सारा अली खान ने मैचिंग पिंक दुपट्टे के साथ स्टाइल किया है

इस आउटफिट को रॉयल टच देने के लिए सारा ने गोल्डन कलर की स्टेटमेंट-हैवी चांदबाली पहनी थी

रॉयल ब्लू कलर के इस शरारा स्टाइल साड़ी को मोतियों और सीक्विन वर्क से सजाया गया है

ऑफ-व्हाइट कुर्ते पर गोटा पट्टी की डिटेलिंग है जिसे सोनम कपूर ने मैचिंग वाइड-लेग्ड बॉटम्स के साथ मैच किया है 

गुलाबी और चारकोल ग्रे शेड के लहंगे में गोटा और स्टेंसिल-कट आर्ट से सजी एक फ्लेयर्ड स्कर्ट है

गोल्डन कलर के लहंगे को जाह्नवी कपूर ने मैचिंग डीप नेक ब्लाउज़ के साथ स्टाइल किया है

नीता अंबानी ने रियल टिश्यू गोल्ड घाघरा लहंगे को जरदोजी हैंड एम्ब्रॉयडरी वाले रियल गोल्ड टिश्यू ब्लाउज के साथ पहना है

इस पिंक कलर के लहंगे में,एक मल्टी-लेयर्ड हैवी स्कर्ट है,जिसे तारा सुतारिया ने स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ पेयर किया है