Gadget
By Saumya Singh
Sep 26, 2024
Source : Google
शाओमी ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्मार्ट वॉच, Redmi Watch 5 Lite, लॉन्च कर दी है
इस वॉच में Redmi Watch 5 Lite को 1.96 इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है
जो 410 x 502 पिक्सल के रेजोल्यूशन और 600 निट्स तक की ब्राइटनेस प्रदान करती है
यह वॉच ग्राहकों के लिए ब्लैक और लाइट गोल्ड रंगों में उपलब्ध है
Redmi Watch 5 Lite में 200+ वॉच फेस और 50+ कस्टमाइज़ेबल विकल्प हैं, जिससे यूजर्स अपने स्टाइल के अनुसार इसे कस्टमाइज़ कर सकते हैं
इसके अलावा, वॉच में हार्ट रेट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर और जायरोस्कोप जैसी तकनीकें शामिल हैं
कॉलिंग के लिए इसमें बिल्ट-इन माइक्रोफ़ोन और स्पीकर मौजूद हैं, साथ ही 2-माइक ENC तकनीक से क्लियर कॉलिंग का अनुभव भी मिलता है
Redmi Watch 5 Lite में बिल्ट-इन एलेक्सा भी मौजूद है, जिससे यूजर्स वॉच के माध्यम से वॉयस कमांड देकर विभिन्न कार्य कर सकते हैं
उपयोगकर्ता इसे स्विमिंग के दौरान भी पहन सकते हैं। वॉच में स्विम ट्रैकिंग फीचर भी शामिल है, जो इसे और अधिक आकर्षक बनाता है