BOLLYWOOD
Red Suits For Sawan:
सावन के मौके पर परफेक्ट लुक पाने के लिए हरे के अलावा लाल रंग के सलवार-सूट रहेंगे बेस्ट, देखें डिजाइंस
By ANJALI DAHIYA
Jul 12, 2024
लंबी दिखना चाहती हैं तो कलीदार सूट सूट आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं
इनकी लेंथ आप फ्लोर तक रखवा सकती हैं
वहीं डिजाइन के लिए आप आपनी बॉडी शेप को समझें और पैटर्न में ज्यादा चौड़े और बड़े डिजाइंस को जितना हो सके अवॉयड ही करें
आजकल पाकिस्तानी स्टाइल के सलवार-सूट काफी चलन में है
इस तरह के सूट में आपको चौड़े घेरेदार सलवार-सूट के साथ हैवी डिजाइनर दुपट्टे के काफी सारे पैटर्न और कलर देखने को आसानी से मिल जाएंगे
इसके अलावा वर्क की बात करें तो लेस डिजाइन और कढ़ाई वर्क आपको इसमें देखने को मिल जाएगा
लाल रंग को आप किसी फंक्शन में पहन रही हैं तो इसके लिए इस तरह के हैवी नेकलाइन और पोंचा वर्क वाले सलवार-सूट डिजाइन को चुन सकती हैं
बता दें कि इस तरीके के सूट आपको मार्केट में रेडीमेड भी मिल जाएंगे
इन सूट के दाम आपको 2,000 से 2,500 रुपये में मिल जाएंगे
NEXT STORY
Suhana Khan Saree Looks: किंग खान की बेटी हैं साड़ी की फैन, देखें उनके बेहतरीन कलेक्शन्स