BOLLYWOOD
Red saree for Karwa Chauth:
पहले करवा चौथ के मौके पर पहनें ये खूबसूरत लाल साड़ियां, फोटो देखकर लें आइडिया
By PRIYA MISHRA
OCT 04, 2024
इस साल पहला करवाचौथ कर रही हैं आप तो इन फोटो को देखकर इन नए लुक्स को ट्राई कर सकती हैं
इस बार अगर आपका पहला करवाचौथ है और आप सोच रही हैं कि क्या पहनें तो आप इस को साड़ी पहनक
र एक नया लुक ट्राई कर सकती हैं
बदलते फैशन के दौर में रेड में भी आपको कई तरह की साड़ियां देखने को मिल जाएंगी
तो आइये देखते हैं रेड कलर की साड़ी के लेटेस्ट डिजाइंस, जिन्हें आप खास करवाचौथ पर पहन सकती हैं
सबसे पहले तो आप ये रेड सिल्क बनारसी साड़ी पहन सकती हैं
करवाचौथ 2024 पर आप काजल जैसी हल्की पर खूबसूरत साड़ी पहन
सकती हैं और एक ग्लैमर्स लुक ट्राई कर सकती हैं
नीता अंबानी की ये घारचोला जैसी गुजराती साड़ी करवाचौथ के लिए परफेक्ट हैं आप इसे खूबसूरत ज्वैलरी के साथ
कैरी कर सकती हैं
शरवरी वाघ की ये साड़ी पहले करवाचौथ पर एक ग्लैमर्स लुक दे सकती है आपको
करवाचौथ पर आप शिल्पा शेट्टी की एक साड़ी आप ट्राई कर सकती हैं
सोनम कपूर की तरह आप भी कुछ हैवी जरदोजी कढ़ाई वाली साड़ी ट्रा
ई कर सकती हैं
काजोल की ये लाल साड़ी पहले करवा चौथ के लिए परफेक्ट है,आप इसे पहनकर बेहद ख
ूबसूरत नजर आएंगी
Navratri 2024: खूबसूरती में लगा देंगी चार चाँद ये सिल्क साड़ी, आपसे नजरें हटानी हो जाएंगी
मुश्किल!
NEXT STORY