BOLLYWOOD

Red Lehenga Designs 2024: डांडिया नाइट में स्टाइल करें रेड लहंगा, देखें सबसे अलग डिजाइन

By ANJALI DAHIYA

SEP 25, 2024

आप लुक को परफेक्ट बनाने के लिए सिंपल रेड लहंगे को स्टाइल कर सकती हैं

इस तरह के लहंगे को आप वियर कर सकती हैं, इसमें आपको नीचे का लहंगा प्लेन डिजाइन में मिलेगा

वहीं आपको ऊपर का ब्लाउज प्रिंटेड और गोटा वर्क में मिलेगा

इससे आपका लुक अच्छा लगेगा, इसकी चुनरी भी आपको ब्लाउज के डिजाइन में मिलेगी

इसके साथ आप गोल्डन इयररिंग्स को वियर कर सकती हैं

इस तरह के लहंगे आपको मार्केट 3,000 से 4,000 रुपये मिल सकते हैं

आप रेड लहंगे के इस डिजाइन को भी डांडिया नाइट में स्टाइल कर सकती हैं

इसमें भी आपका लुक सबसे अलग और खूबसूरत लगेगा, इसके साथ आप चोकर सेट और इयररिंग्स को वियर करें

हाथ में बैंगल्स पहनें, इसके साथ दुपट्टा स्टाइल करें प्लेन, इससे आपका लुक अच्छा लगेगा

इस तरह के लहंगे को वियर कर सकती हैं

मार्केट से इस तरह के लहंगे को लेकर नहीं बल्कि कपड़ा लेकर टेलर से डिजाइन करवाएं

आप डांडिया नाइट पर फोटो में नजर आने वाले लहंगे को स्टाइल कर सकती हैं

इस तरह के लहंगे पहनने के बाद अच्छे लगते हैं, इसमें आपको ब्लाउज में बॉर्डर का डिजाइन मिलेगा

जिसे थ्रेड वर्क के साथ तैयार किया जाएगा, वहीं स्लीव्स पर भी आपको सेम वही डिजाइन मिलेगा

 इसके साथ ही, नीचे के लहंगे पर लेस का डिजाइन मिलेगा, इससे यह लहंगा सुंदर लगेगा

इसे आप कभी भी स्टाइल कर सकती हैं, मार्केट से लेने पर यह आपको 1,000 से 3,000 रुपये में मिलेगा