BOLLYWOOD

Red Lehanga Styling Tips: लाल लहंगे में आप भी लगेंगी बॉलीवुड एक्‍ट्रेस जैसी, बस अपनाएं ये स्टाइलिंग टिप्‍स

By PRIYA MISHRA

SEP 23, 2024

शादी-ब्याह में पहनने के लिए लड़कियों की पहली पसंद लहंगा होता है

लाल लहंगे को स्टाइल करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है, तभी आपको गॉर्जियस लुक मिलेगा

चलिए जानते हैं कि लाल लहंगे को आप किन तरीकों से स्टाइल कर सकती हैं

ब्लाउज़ की बात करें तो रेड लहंगा के साथ सिल्वर रंग के ब्लाउज़ अच्छे लगते हैं क्रीम या बेज शेड्स भी क्लासिक लुक देते हैं

लाल लहंगे के साथ आप बैकलेस या ऑफ-शोल्डर ब्लाउज़ पहन सकती हैं,फुल-स्लीव या बलून स्लीव्स भी परफेक्ट लगेंगे

लहंगे हमेशा फिटिंग वाले पहनें,खासकर लाल आउटफिट में आपकी बॉडी ज्यादा हाइलाइट होती हैं

लाल कपड़ों के साथ गोल्ड या सिल्वर गहने लाल रंग के साथ बहुत अच्छे लगते हैं

अगर आपका आउटफिट अधिक कढ़ाई वाला है, तो हल्के गहने पहनें

लाल कपड़ों के साथ मेकअप मैट फिनिश रखें, अगर आप लिप्स पर गहरा लाल रंग लगाना चाहती हैं, तो आईज़ मेकअप हल्का रखें

 स्मोकी आईज़ के साथ न्यूड लिप्स का कॉम्बिनेशन भी अच्छा विकल्प है

लाल कपड़ों के साथ क्लासिक न्यूड या काले हील्स बेहतरीन दिखाई देते हैं

लहंगे के साथ खुले बालों को कर्ल करके या चोटी बनाकर रखना एक अच्छा ऑप्शन है

अगर आपकी त्वचा की टोन हल्की है,तो टमाटर रेड अच्छा रहेगा,अगर आपकी त्वचा टोन डार्क है, तो बर्गंडी या मैरून रंग खूबसूरत लगेगा