Vastu
सावन
में
शिव पुराण
का
करें पाठ
, जीवन में सब होगा
मंगल
By Saumya Singh
July 31, 2024
Source : Google
सावन के महीने में महादेव और माता पार्वती की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है
पंचांग के अनुसार, इस बार सावन की शुरुआत 22 जुलाई से हुई है, जिसका समापन 19 अगस्त को होगा
सावन माह में विधि पूर्वक शिव पुराण का पाठ जरूर करना चाहिए
बता दें कि सनातन धर्म में महत्वपूर्ण पुराणों में से एक शिव पुराण भी शामिल है
शिव पुराण में भगवान शिव की लीलाओं और कथाओं का वर्णन देखने को मिलता है
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सच्चे मन से शिव पुराण का पाठ करने से जातक पर सदैव महादेव की कृपा बनी रहती है
इसका पाठ करने से कई तरह के लाभ प्राप्त होते हैं
शिव पुराण के पाठ से संतान की प्राप्ति होती है
शिव पुराण के पाठ से सभी तरह के रोग दूर होते हैं
इसके अलावा साधक को शिवलोक में स्थान प्राप्त होता है। साथ ही सभी पाप दूर होते हैं और जीवन मंगलमय होता है