Tech

एक बार करें Netflix रिचार्ज, 3 महीने की छुट्टी

By Aastha Paswan

Sep, 22, 2024

Source: Google

OTT के शौकीन लोग नेटफ्लिक्स फ्री में पा सकते हैं

जियो अपने दो रिचार्ज के साथ नेटफ्लिक्स दे रहा है.

प्लान की कीमत 1,299 रुपये और 1,799 रुपये है.

जियो के 1,299 रुपये में हर दिन 2GB डेटा दिया जाता है.

प्लान की वैलिडिटी 84 दिन यानी कि करीब 3 महीने की है

इसमें नेटफ्लिक्स मोबाइल पैक का एक्सेस दिया जाता है

जियो 1,799 रुपये में हर दिन 3GB डेटा दिया जाता है.

इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है.

1799 रुपये में नेटफ्लिक्स का बेसिक प्लान मिलता है.