Social

पढ़िए मुनव्वर राना के फेमस शेर

By Simran Sachdeva

July 13, 2024 

मुनव्वर राना के फेमस शेर को आप यहां पढ़ सकते हैं

Source : Google images

अभी जिंदा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा, मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है

छू नहीं सकती मौत भी आसानी से इसको, यह बच्चा अभी माँ की दुआ ओढ़े हुए है

जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है, माँ दुआ करती हुई ख़्वाब में आ जाती है

घेर लेने को जब भी बलाएँ आ गईं, ढाल बनकर माँ की दुआएँ आ गईं

किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकाँ आई, मैं घर में सब से छोटा था मिरे हिस्से में माँ आई