Viral

Ratan Tata की अधूरी प्रेम कहानी

By Ritika

Oct 10, 2024

दिग्गज बिजनेसमैन रतन टाटा का 86 साल की उम्र में निधन हो गया। रतन टाटा जितने सफल बिजनेसमैन थे, उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही रहस्यमयी और निजी रही

Source-Google Images

उन्होंने अपने निजी जीवन पर कभी सार्वजनिक रूप से बात नहीं की। लेकिन 1997 में दिए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी एक अधूरी प्रेम कहानी का जिक्र किया था

रतन टाटा ने एक इंटरव्यू में बताया कि 1960 के दशक में वह अमेरिका में पढ़ाई करने के बाद वहीं नौकरी करने लगे। उस बीच वह किसी युवती से मिले, जिससे उनको प्रेम हो गया

लेकिन दादी नवाजबाई उन्हें भारत वापस बुला लिया और वह खुशी-खुशी वापस आ गए

रतन टाटा ने इंटरव्यू में बताया कि वह वक्त बहुत अच्‍छा समय था। उनको अपनी नौकरी से प्‍यार था। लॉस एंजेलिस में उनको प्‍यार हुआ और वह उस लड़की से शादी करने ही वाले थे 

लेकिन दादी ने भारत वापस बुलाया तो वह वापस आ गए। दरअसल दादी नवाजबाई ने ही उनकी परवरिश की थी। वह लंबे समय से दादी से दूर रह रहे थे, इसलिए वह वापस आने से उनको मना नहीं कर सके

रतन टाटा बताया कि उनकी दादी चाहती थीं कि वह भारत वापस आ जाएं। इसकी वजह उनके माता-पिता का तलाक भी था। उनका भाई बहुत ही छोटा था। वह दादी को मना नहीं कर सके और वापस लौट जाए

रतन टाटा ने बताया कि भारत आने के फैसले पर उन्हें लगा कि जिस युवती से वह प्यार करते हैं वह भी वापस आ जाएगी। लेकिन 1962 के भारत-चीन युद्ध की वजह से ऐसा नहीं हो सका

जिस युवती से टाटा शादी करना चाहते थे, भारत-चीन युद्ध की वजह से उनके माता-पिता बेटी को भारत भेजने के पक्ष में नहीं थे और दोनों की शादी के लिए तैयार नहीं हुए, जिस वजह से यह रिश्ता हमेशा के लुए टूट गया